आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र स्थित एक हनुमानजी मंदिर परिसर में कुल्हाड़़ी से एक साधु की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लपथपथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना स्थल से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह के समय स्थानीय लोगों ने देखा कि साधु लहूलुहान हालत में हनुमान मंदिर परिसर में पड़े हुए हैं। इसी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि जहां पर यमुना किनारे जंगल में हनुमानजी का मंदिर बना हुआ है। इसी मंदिर में एक साधु शिव गिरि पूजा अर्चना किया करते थे और मंदिर परिसर में ही रहते थे।
प्राइमरी टीचर के घर छापा मारने गई पुलिस की आखें फटी रह गई, महज 23 साल में जुटा ली 5 करोड़ की सम्पत्ति
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 16 March 2021
इस मामले में एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने कहा कि साधु की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम में लिए भेजा गया है। हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हत्या किन वजहों से की गई इसकी जांच की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक की टीम भी जांच में लगाई गयी है।