Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में दिया धरना, कहा- एलआईसी धारकों...

एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में दिया धरना, कहा- एलआईसी धारकों को होगा बड़ा नुकसान

मथुरा। सौंख अड्डे के समीप एलआईसी कार्यालय पर एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। एलआईसी कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान यह भी बताया कि निजीकरण से बीमा धारकों को भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

एलआईसी कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा अपनी मनमानी के चलते सभी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर एलआईसी विभाग निजीकरण हो गया तो इससे बीमा धारकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

एलआईसी कर्मचारी रवि प्रकाश भारद्वाज और केएच पांडे ने बताया है कि अगर एलआईसी विभाग एवं अन्य विभाग निजीकरण में चले गए तो कर्मचारियों को तो नुकसान का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इसके साथ-साथ अन्य जनमानस को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

एलआईसी कर्मचारियों ने रखी ये मांगें

एलआईसी कर्मचारियों ने मांग रखी है कि सरकार के द्वारा अपनी हिस्सेदारी न बेची जाए और आईपीओ लाया जाए और बीमा प्रीमियम से जीएसटी वापस ली जाए, आयकर छूट हेतु अलग धारा बनाई जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments