Friday, October 18, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिला विशिष्ट सम्मान

जीएलए विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिला विशिष्ट सम्मान


वृंदावन। कुंभ स्थित रसिया बाबा नगर में आयोजित अमृत महोत्सव के 21वें दिवस पर विशिष्टजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में जीएलए विश्वविद्यालय के अहम योगदान के लिए विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक विवेक अग्रवाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मलूक पीठाधीश्वर महंत राजेन्द्र दास महाराज द्वारा दिया गया।


पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय ने देशभर में अपनी पहचान बनाई है। यह ब्रजमंडल के लिए गौरव की बात है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जीएलए ने न सिर्फ ब्रज के विद्यार्थियों को आगे बढकर देश और समाज सेवा का मौका दिया है कि बल्कि देश के अन्य राज्यों के युवाओं को भी आगे बढने का मौका दिया है।

ये भी पढे़ं-

जीएलए के शिक्षक और छात्र बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 18 March 2021


विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक विवेक अग्रवाल ने कहा कि संतों और ब्रजवासियों के आशीर्वाद से ही जीएलए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहा है। इसके लिए आगे भी हम सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments