Saturday, October 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर, अंतिम सूची 26 मार्च...

मथुरा में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर, अंतिम सूची 26 मार्च को होगी प्रकाशित

मथुरा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की गाइड लाइन जारी कर दी है। शासन के निर्देश के मुताबिक जिला स्तर पर जिला पंचायत की आरक्षण सूची के आधार पर तैयारी होने लगी हैं। आरक्षण की अनंतिम सूची 20 मार्च को तो अंतिम सूची 26 मार्च को प्रकाशित की जाएगी। इनमें पांच प्रकार के 7910 पदों का आरक्षण तय होगा।


जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि मथुरा जनपद में आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया 20 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी और इसी दिन शनिवार को अनंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा। इसके बाद 23 मार्च तक दावेदारों और मतदाताओं से इसमें दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी इनका इनका निस्तारण 24 एवं 25 मार्च तक कर दिया जाएगा। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 26 मार्च को होगा ।

जिसमें 6560 ग्राम पंचायत सदस्य 504 ग्राम पंचायत अध्यक्ष 613 क्षेत्र पंचायत सदस्य 10 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष एवं 33 जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण होना है। वह इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अनारक्षित आरक्षण शासन द्वारा पूर्व में ही कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments