Friday, October 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़महिलाओं ने कृष्णा नगर बिजली घर पर एसडीओ का किया घेराव, दर्जनों...

महिलाओं ने कृष्णा नगर बिजली घर पर एसडीओ का किया घेराव, दर्जनों घरों की बिजली काटी

मथुरा। कृष्णा नगर बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और एसडीओ का घेराव कर रोष व्यक्त किया। बताया जा रहा है कि फायर बिग्रेड के समीप मजदूर, रिक्शा चालकों के घरों की बिजली बकाया बिल होने के कारण काट दी गई है। इसे लेकर रोष व्यक्त किया गया है।


शुक्रवार दोपहर को भारतीय किसान यूनियन यूनियन महिला मंडल अध्यक्ष मीरा ठाकुर के नेतृत्व में फायर बिग्रेड के पास गरीब मजदूर, रिक्शा चला कर अपना भरण पोषण करते हैं। पिछले 1 साल से लॉक डाउन की मार झेल रहे हैं। वहीं इन पर हजारों रुपए का बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने पिछले दिनों इनके घरों की बिजली काट दी। जिसकी वजह से पूरी रात लोगों को अंधेरे में गुजारना पड़ा।


एसडीओ का घेराव कर रही दलित मजदूरों की महिलाओं ने बताया कि लॉक डाउन की मार झेल रहे हैं और लॉक डाउन के समय का ही करीब 80 हजार रुपए का बिल बकाया बताया जा रहा है। आर्थिक तंगी के कारण बिजली का बिल भरने में वह असमर्थ है। विभाग द्वारा बकाया बिल के कारण घरों की बिजली काटे जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments