वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सांस्कृतिक मंच पर बेसिक शिक्षा विभाग मथुरा के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली, भगवान राधाकृष्ण की लीलाआें पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए। लोककला का मनोरम दृश्य उपस्थित अभिभावकजनों और शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों ने सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी एवं संस्कृति विभाग की ओर से अनूप शर्मा द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की संचालिका नीरज मथुरिया, राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षिका का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अनूप शर्मा ने सभी स्कूलों से आए प्रधानाध्यापक व अध्यापकों को फेस शिल्ड मास्क देकर के स्वागत किया।
नीरज मथुरिया संचालिका द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों अध्यापकों का पटका पहनाकर के स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव का स्वागत नीरज मथुरिया,रेनू राना, निधि शर्मा ने पटका पहना कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुसुम रानी, कुसुम देवी, सुषमा देवी द्वारा सर्वप्रथम स्वागत गान गाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बाद, नरहोली नगला सीता, नगला काशी, बाबूगढ़, मुर्शदपुर, नौबराबाद रायपुर, संविलियन विद्यालय डाइट बाद , नवादा, बाटी ,मुखराई, विर्जापुर, चन्द्रनगर ,तेहरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय धौली प्याऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय तेहरा आदि अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वामी विवेकानंद पर आधारित नाटक, फूलों की होली पर नृत्य राधा कृष्ण पर नृत्य मुखराई के बच्चों द्वारा डांस देश भक्ति गीत पर डांस ब्रज लोकगीत ओ मेरी राधा रानी का डांस महाराज का आयोजन देखते ही बन रहा था। सरकारी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां की गई।
अनुराधा शर्मा द्वारा होली पर गाना गाया गया जिस पर सभी ने भरपूर डांस किया प्रीति भटनागर व मदन शर्मा ने मिशन प्रेरणा के ऊपर गाने गाए। मंच संचालन मृदुल शर्मा द्वारा किया गया। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से हरिकांत शर्मा, विजय वीर, मोनिका शर्मा, गुरुप्यारी सत्संगी, शीला देवी, सीमा यादव, सुशीला चौधरी ज्योति , ममता यादव, मुन्नी यादव मधु, रेशमा, चारु, अनुराधा शर्मा बीना तिवारी आदि उपस्थित थे।
बीएसए ऑफिस के बाबू का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 20 March 2021