Friday, January 17, 2025
Homeशिक्षा जगतजीएलए के पाॅलीटेक्निक में सजी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी

जीएलए के पाॅलीटेक्निक में सजी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी


पाॅलीटेक्निक छात्रों द्वारा तैयार प्रोजेक्टों को देखने आये विभिन्न इण्टर स्कूली छात्र


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के पाॅलीटेक्निक संस्थान में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में इण्टर स्कूली छात्रों ने आज के तकनीकी युग की जरूरतों के अनुसार पाॅलीटेक्निक के छात्रों द्वारा तैयार एंटी टेरर ड्रोन, हाइड्रोलिक बाइक सिस्टम जैसे दर्जनों प्रोजेक्टों को बारीकी से देखा और उनकी प्रषंसा की।


पाॅलीटेक्निक संस्थान के छात्रों द्वारा तैयार हाइड्रोलिक बाइक सिस्टम, न्यूमेटिक सीट बेन्डिंग मशीन, पावर जनरेटेड फ्लाई व्हील, गीयरलैस पावर ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रोमैगनेटिक क्लच, ऑटोमेटिक शु क्लीनिंग एण्ड पोलिसिंग मशीन, एंटी टेरर ड्रोन, एक्सीडेंट डिटेक्शन एण्ड मैसेजिंग सिस्टम यूजिंग जीएसएम एंड जीपीएस, एल्कोहाॅल डिटेक्षन एंड इंजन लाॅकिंग इन व्हीकल्स, वाइ-फाइ कंट्रोल रोबोट कार, वायरलेस होम ऑटोमेशन सिस्टम, लोकोस्ट टचलैस स्विच एंड डेमोऑफ इलेक्ट्रोमेगनेटिक वेब आदि प्रोजेक्टों को छात्रों ने एक-एक टेबल पर सजाकर रखा था।

जीएलए विश्वविद्यालय मथ्ुारा के पॉलीटेक्निक संस्थान में सजी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी को देखते अतिथिगण।

प्रोजेक्ट प्रदर्शनी को एसडी पब्लिक स्कूल नंदगांव, मां गायत्री देवी स्कूल बरसाना, कप्तान सिंह इण्टर काॅलेज फरह, मोनी बाबा आदर्श इण्टर काॅलेज गढ़ाया, जनता इण्टर काॅलेज मांट, रामस्वरूप इण्टर काॅलेज बलदेव, बलभद्र इण्टर काॅलेज बलदेव, दीपयोग इण्टर काॅलेज बलदेव आदि इण्टर स्कूली छात्रों बारीकी से देखा। अधिकतर इण्टर स्कूली छात्रों ने प्रोजेक्टों के बारे में भी पाॅलीटेक्निक के छात्रों से जानकारी ली। जानकारी पाकर गदगद छात्रों ने विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए आगे आने वाले तकनीकी युग में ऐसे ही तकनीक विज्ञान को ओर बढ़ने का प्रण लिया। इसके अलावा छात्रों ने विश्वविद्यालय की विभिन्न लैबों का भ्रमण कर उच्च शिक्षा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे नए आयामों के बारे में भी जानकारी ली।

इण्टर स्कूली छात्रों के साथ आये शिक्षकों में एसडी पब्लिक स्कूल नंदगांव के शिक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आज के समय बढ़ते प्रदुषण और जनसंख्या सहित अन्य व्यवस्थाओं पर नियंत्रण पाने के लिए जीएलए पाॅलीटेक्निक के छात्रों ने विभिन्न तकनीकी प्रोजेक्टों का प्रदर्शन कर अपनी तकनीकी प्रतिभा को छात्रों के सामने रखा है। इससे यह छात्र भी आगे के विज्ञान को समझेंगे और उसी प्रकार नए रिसर्च कर व्यवस्थाओं को संतुलित बनाए रखने पर कार्य करेंगे।

तमिलनाडु से भक्त अन्ना बाबा ने राधारानी को भेजा लाखों की कीमत का सोने का हार

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 20 March 2021

विश्वविद्यालय के डीन रिसोर्स प्लानिंग एंड जनरेशन प्रो. दिवाकर भारद्वाज ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं की विशिष्ठ प्रतिभा उभर कर सामने आती है। इस प्रकार छात्र-छात्राएं रोजगार व स्वरोजगार के लिए तैयान होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनते हैं। प्राचार्य डाॅ. विकास कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी व समस्त स्टाफ को उनके योगदान के लिए सराहा। उन्होंने विभिन्न इण्टर काॅलेजों से आये पदाधिकारीयों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।


प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के सफलतापूर्वक आयोजन में प्रोजेक्ट इंचार्ज पवन अग्रवाल, हेमंत गौतम, अंजू उपाध्याय, ललित शर्मा व प्रोग्राम काॅर्डिनेटर आकाश दीप, अजय कुमार, आदित्य गौतम, हरिओम, रोहिनी शर्मा, रवि कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments