मथुरा। शहर में अब सड़क पर शराब पीने वालों की खैर नहीं है। पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर शराब पीने वाले 125 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के शौकीन लोगों में हड़कंप मचा है।
होली से पहले शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अब सार्वजनिक स्थल या सड़क पर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस द्वारा सड़क पर शराब पीने वालोे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम को ठेकाओं के आसपास और सड़क पर खुले में शराब पीने वाले 125 लागों को विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ा है। पकड़े गए शराबियों में से 116 लोगां के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जबकि 9 लोगों को धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा चार लोगों के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सड़क पर शराब पीने वाले 125 लोगों को कपड़ा है। इनके विरुद्ध केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। सड़क पर शराब पीने वालों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी। यदि कोई सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते मिलता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।