मथुरा। वृंदावन रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जब एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई।
रविवार की सुबह थाना गोविंद नगर के अंतर्गत बिग बाजार के समीप एक वेल्डिर स्कूटी में वेल्डिंग कर रहा था। तभी वेल्डिंग करते वक्त अचानक स्कूटी ने आग पकड़ ली और एक्टिव स्कूटी धूं-धूकर जलने लगी। स्कूटी में लगी आग को देख वहां आसपास वाहन और लोग अपने-अपने वाहनों को लेकर भागने लगे। तरफा तफरी मच गई। वहीं कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी एवं मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिनन स्कूटी पूरी तरह जल गई।
गनीमत यह रही कि स्कूटी की पेट्रोल की टंकी नहीं फटी। अगर टंकी फट जाती तो वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। अब सबसे बड़ा सवाल इस बात का है कि शहर के हर कोने पर ऐसे वेल्डिंग करने वाले हर जगह मिल जाएंगे और जोकि बिना सेफ्टी के ही पेट्रोल की गाड़ियों में वेल्डिंग करने लग जाते हैं। इस वजह से ऐसे हादसे हो जाते हैं।