Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कुश्ती दंगल में देश के कई राज्यों के पहलवानों के बीच हुआ...

कुश्ती दंगल में देश के कई राज्यों के पहलवानों के बीच हुआ कड़ा मुकाबल


गोवर्धन। राधाकुंड स्थित राधाकुण्ड गौड़ीय मठ के सामने मैदान में राधाकृष्ण विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। इसमें यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा के पहलवानों ने भी दो-दो हाथ दिखाए।


कुश्ती दंगल का शुभारंभ गंगु महाराज, अमित गौड़, समाजसेवी गौतम खंडेलवाल, व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान ने छोटे पहलवान दया और छोटू पहलवान के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई गई। इसमें 3100 रुपये की कुश्ती मनु पहलवान गोवर्धन और अशोक पहलवान बच गांव के बीच हुई तीसरी 5100 रुपये की कुश्ती दीपक पहलवान डीग और स्वरूप पहलवान पलवल के बीच हुई।


11 हजार की कुस्ती बबली पहलवान रनवारी और हैजी पहलवान पंजाब के बीच हुई और आखरी कुस्ती सवा किलो चांदी की गुर्ज और 51 हजार रुपये की कुश्ती राजस्थान केसरी भीम पहलवान और हरियाणा केसरी संजय पहलवान के बीच हुई, दोनों पहलवानों ने काफी दमखम दिखाए लेकिन आखरी कुस्ती बराबरी पर छुटी। राधाकुंड दंगल कमेटी में पहलवानों को पटका पहनकर जीती हुई राशि देखकर सम्मान किया । वहीँ लड़कियों के मध्य भी कुश्ती कराई गई जोकि रोमांचक कुस्ती ने सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर मुनमुन गोस्वामी, राम जोशी, भोला दुबे, चतुर सिंह गुर्जर, मनोज गौड़, विद्वान पंडित, राम चौधरी, चंद्र प्रकाश गौड़, सलमान, सचिन, सोनू, कान्हा, लवकुश, हरीश, मंगल चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments