वृंदावन। हनुमान टीला निवासी एक व्यक्ति तीन दिन पहले लापता हो गया। पत्नी ने कोतवाली में घटना की गुमशुदगी दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस तीन दिनों में व्यक्ति का सुराग नहीं लगा सकी है।
हनुमान टीला निवासी रेखा ने बताया कि उसके पति वीरर सिंह उम्र 22 वर्ष 19 मार्च की रात से लापता हो गए हैं। जिसकी गुुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस अभी तक पति का सुराग नहीं लगा सकी है। पीड़िता का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्य की इतिश्री कर ली है। पति को तलाश करने में पुलिस द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है। वह अपने एक छोटे बेटे को लेकर पति के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रही है।