Wednesday, January 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया फेरबदल, 125 डीएसपी के हुए...

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया फेरबदल, 125 डीएसपी के हुए तबादले

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे पुलिस और प्रशासन में भी बदलाव किए जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 125 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। आदेश के मुताबिक जनपद गोरखपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, देवरिया, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गोंडा और हरदोई समेत कई जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।

पदोन्नत पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती

इससे पहले सोमवार को भी डीजीपी मुख्यालय ने हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत किए गए 75 पुलिस उपाधीक्षकों में से 56 को नई तैनाती दे दी गई है। डीजीपी के जीएसओ रवि जोसेफ लोक्कू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें ज्यादातर को जिलों में भेजा गया है जबकि कई ऐसे पुलिस उपाधीक्षक हैं जिन्हें पीएसी, सीबीसीआईडी, विजिलेंस में तैनात किया गया है। शेष 19 पुलिस उपाधीक्षकों को तैनाती का इंतजार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments