Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 24 मार्च 2021, बुधवार

आज का पञ्चांग: 24 मार्च 2021, बुधवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को फाल्गुन सुदी दशमी 10:25 तक पश्चात् एकादशी शुरु , फागु दशमी (उड़ीसामत , आज भी ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 23:12 तक , विघ्नकारक भद्रा 22:06 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 23:13 से , बुध पुष्य योग , लट्ठमार होली नन्दगाँव , मेला खाटूश्यामजी (तीन दिन ) , वृज महोत्सव (2 दिन ,भरतपुर ) , श्री हरि जयन्ती , राष्ट्रीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस , विश्व टीबी ( क्षयरोग , तपेदिक ) दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- फाल्गुन
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- दशमी-10:25 तक
  • पश्चात- एकादशी
  • नक्षत्र- पुष्य-23:13 तक
  • पश्चात- आश्लेषा
  • करण- गर-10:25 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- अतिगण्ड-11:40 तक
  • पश्चात- सुकर्मा
  • सूर्योदय- 06:21
  • सूर्यास्त- 18:34
  • चन्द्रोदय- 13:56
  • चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:27 से 13:59
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को फाल्गुन सुदी एकादशी 09:49 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , आमलकी एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , रंगभरी एकादशी , श्री गोविंद / श्रीनृसिंह द्वादशी ( पंचांगभेद , कल शुक्रवार को श्रेष्ठ ) , श्री श्यामबाबा जागरण , श्री काशी विश्वनाथ श्रृंगार दिवस , बिड़कुला ढाल थापड़ा (भद्रा के बाद) , बुध पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 21:58 पर , शनि श्रवण 3 में 09:45 पर , विघ्नकारक भद्रा 09:48 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मुनिश्री सुमतिसागर जी समाधि ( फाल्गुन शुक्ल एकादशी ) , श्री गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस , हिरासत में रखे गए एवं लापता सदस्यों के लिए एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस व गुलामी का शिकार लोगों और खरीदे या बेचे गए गुलामों का अंतर्राष्ट्रीय स्मरण दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments