सीकर। देश में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए राजस्थान के सीकर में स्थित सुप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज शनिवार से आम भक्तों के लिए बंद हो गए हैं। मंदिर के अन्दर सिर्फ पुजारी श्री खाटूश्यामजी की नियमित होने वाली पूजा अर्चना करेंगे।
खाटू श्यामजी मंदिर की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष शम्भू सिंह ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि कमेटी ने यह फैसला वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते लियाा गया। जिसमें आज से मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। यह पट आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
