मथुरा। यूपी की योगी सरकार ने मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह को तत्काल प्रभार से हटा दिया है। उन्हें शिक्षा निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। बीएसए द्वारा परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया में विद्यालय आवंटन में गड़बिड़यां की गई हैं।
बीएसए ने शासन के आदेश को दरकिनार कर आवंटन सूची जारी नहीं की है। इस मामले में लापरवाही की पुष्टि होने पर शासन ने वीरपाल सिंह को बीएसए पद से हटा दिया है। यह निर्देश प्रदेश सरकार के विशेष सचिव आरवी सिंह ने जारी किए हैं।
योगी सरकार ने निर्देश दिए है कि प्रथम दृष्टया अनियमितता के दोषी पाए गए मथुरा बीएसए वीरपाल सिंह को पद से हटाकर बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। अब मथुरा बीएसए के के पद का कार्यभार मथुरा डायट के प्राचार्य संभालेंगे।