मथुरा। गोवर्धन चौराहा के समीप एक इलेक्ट्रिकल की दुकान को शुक्रवार की रात को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान से लाखों रुपए के सामान और नकदी चोरी कर ले गए। दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहूुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।
गोवर्धन चौराहे के समीप गोयल ब्रदर्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दुकान स्वामी के अनुसार वह रोजाना की तरह शुक्रवार रात को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह रोजाना की तरह जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। यह देख उसके होश उड़ गए ।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठे, पूरी कोतवाली को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 27 March 2021
दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान के पीछे से दीवार फांदकर अज्ञात चोर दुकान की शटर उठाकर दुकान में अंदर दाखिल हुए। दुकान से इलेक्ट्रिकल के सामान और गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए चोरी कर ले गए। दुकान स्वामी द्वारा बताया गया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।