मथुरा। ब्रज के मंदिरों में होली की धूम मची है। बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सजने रही है। लेकिन खरीददार नहींं आ रहे हैं। बाजारों में ग्राहकों की कमी के चलते दुकानदारों को त्यौहार पर घाटे की चिंता सताने लगी है।
कृष्णा नगर स्थित रंग एवं पिचकारी के दुकानदार मनोहर लाल का कहना है कि इस बार भी लोग घरों से बाजार पर खरीददारी के लिए कम ही निकल रहे हैं। बाजार में होली के सामान की दुकानें तो सज गई हैं लेकिन ग्राहक कमी खल रही है।
दुकानदार रमेश अग्रवाल ने बताया कि उसने साढे तीन लाख रुपए का होली का सामान दुकान में भरा है। जिसमें स्टाइलिश पिचकारी, झालर, रंग और सजावट का सामान शामिल हंै। लेकिन कुछ तो कोरोना का डर और कुछ बाजार की स्थिति ठंडी होेने के कारण लोग बाजार में नहीं आ रहे हैं। यही हाल रहा तो इस बार दुकानदारों को बड़ा घाटा सहन करना होगा।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठे, पूरी कोतवाली को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 27 March 2021