आजमगढ़। दुष्कर्म पीड़िता को अनुदान दिलाने के लिए घूस लेते सिपाही को एसपी कार्यालय के सामने कुंवर सिंह उद्यान में एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सिपाही पीड़ित से 20 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। एसपी कार्यालय के सिपाही पर कार्रवाई के बाद पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया है।
जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बालिका दुष्कर्म की शिकार हुई थी। दुष्कर्म के प्रकरण में मिलने वाले शासकीय अनुदान के लिए उसकी फाइल लगी थी। पीड़ित पक्ष अनुदान के लिए एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसकी फाइल आगे नहीं बढ़ रही थी।
इस दौरान एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही दिलीप कुमार भारती ने अनुदान दिलाने के नाम पर परिजनों से 20 हजार रुपये की मांग की। इससे नाराज परिजनों ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर शाखा में दर्ज कराई थी।
शनिवार को आरोपी सिपाही ने जैसे ही एसपी कार्यालय के सामने स्थित कुंवर सिंह उद्यान में पीड़ित से 20 हजार रुपये लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी सिपाही को लेकर शहर कोतवाली गई है, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। रिश्वत लेते हुए एसपी कार्यालय के सिपाही की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठे, पूरी कोतवाली को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 27 March 2021