Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 29 मार्च 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 29 मार्च 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को चैत्र बदी प्रतिपदा 20:56 तक पश्चात् द्वितीया शुरू , चैत्र मास कृष्ण पक्षारम्भ , चैत्र – मासीय व्रत – यम – नियमादि प्रारम्भ , काशी में होली , धुरेड़ी (फाग / धुलेण्डी , छारेंडी ) पर्व , वसन्तोत्सव प्रा. , होलिका विभूति धारण , धूलि वंदन , श्वपच स्पर्श , साभ्यंग स्नान , आम्र कुसुम प्राशन , वसन्त नवसस्येष्टि , करिदिन , वसन्त प्रतिपदा , वसंत स्नान , रतिकाम महोत्सव , होलाष्टक समाप्त ( आज का भी वर्णन ) , गणगौर पूजा प्रारम्भ ( राजस्थान ), षोडषकारण व्रतारम्भ ( जैन ) , मेला बादशाह फूलडोल , होला मेला श्रीआनन्दपुर व पांओटा साहिब (पं. ), शब्ब ए बारात ( मुश्लिम ) , लेखक श्री भवानी प्रसाद मिश्र जयन्ती , साहित्यकार श्री सियारामशरण गुप्त स्मृति दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- प्रतिपदा-20:56 तक
  • पश्चात- द्वितीया
  • नक्षत्र- हस्त-15:02 तक
  • पश्चात- चित्रा
  • करण- बालव-10:39 तक
  • पश्चात- कौलल
  • योग- ध्रुव-17:53 तक
  • पश्चात- व्याघात
  • सूर्योदय- 06:15
  • सूर्यास्त- 18:37
  • चन्द्रोदय- 19:22
  • चन्द्रराशि- कन्या-25:42 तक
  • पश्चात- तुला
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:01 से 12:51
  • राहुकाल- 07:48 से 09:20
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को चैत्र बदी द्वितीया 17:29 तक पश्चात् तृतीया शुरु , भ्रातृ द्वितीया /भैया दूज (भगिनी गृह में भोजन , कलमदान पूजा – देशाचारे ) , चित्रगुप्त पूजा , शुक्र रेवती नक्षत्र में 12:33 पर , राहु रोहिणी 3 – केतु ज्येष्ठा 1 नक्षत्र में 29:42 पर , द्विपुष्कर योग सूर्योदय से 12:22 तक , विघ्नकारक भद्रा 27:48 से , संत श्री तुकाराम जयन्ती ( मतभेद ) व राजस्थान स्थापना दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments