Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के एक दर्जन जजों के हुए तबादले

मथुरा के एक दर्जन जजों के हुए तबादले

मथुरा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा जनपद के एक दर्जन जजों के तबादले किए हैं। हाईकोर्ट द्वारा जारी सूची में मथ्ुारा के सिनियर जज श्रेणी की जज नेहा बनौदिया को रमाबाई नगर, दीप्ति यादव को रामपुर, अरविन्द वर्मा अमरोहा तबादला कर दिया है। वहीं इनके अलावा अरविन्द कुमार शुक्ला बरैली से मथुरा, कमलेश कुमार पाठक कौशम्बी से मथुरा, सौरभ द्विवेदी शाहजहांपुर से मथुरा, नरेन्द्र कुमार पाण्डे शाहजहांपुर से मथुरा, संजय चौधरी सिद्धार्थ नगर से मथुरा, अविनाश कुमार पाण्डे वाणारसी से मथुरा भेजे गये है।


इनके अलावा अंजू राजपूत जालौन (उरई) स्थानांतरित किये गये है इनके अलावा जूनियर जजों की श्रेणी में जहेन्द्र पाल सिंह बलरामपुर, छाया शर्मा मैनपुरी, प्रमोद कुमार (द्वितीय) सिद्धार्थ नगर, संजय कुमार यादव ( प्रथम) गाजीपुर, आंचल लवानियां जालौन (उरई), संगीता शर्मा बुलन्द शहर, सुदामा प्रसाद श्रावस्ती (भिन्गा), महेन्द्रनाथ बलरामपुर, रामइच्छुक यादव कुशीनगर स्थानांतरित किये गये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments