मथुरा। बनारस अपने घरों से निकली दो किशारी मथुरा रेलवे जंक्शन पर जीआरपी पुलिस को मिली। पुलिस ने दोनों किशोरियों चाइल्ड लाइन को सौंपा। चाइल्ड लाइन किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 30 मार्च की बीती रात लगभग 12:30 बजे मथुरा जंक्शन पर दो किशोरी जीआरपी को संदिग्ध अवस्था में मिली। जीआरपी पुलिस ने दोनों किशोरियों को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया। चार लाइन की टीम के द्वारा दोनों किशोरियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया और किशोरियों के परिजनों को सूचना दे दी। बनारस से आए परिजनों को दोनों किशोरी सकुशल सुपुर्द कर दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर शाहिद ने बताया कि 30 मार्च की आधी रात को देहरादून एक्सप्रेस में दो लावारिस अवस्था में किशोरी बैठी हुई थी। जीआरपी की इन दोनों किशोरियों पर नजर पड़ी। पुलिस ने किशोरियोें से पूछताछ की तो उनके पास कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पुलिस ने दोनों को ट्रेन से नीचे उतार लिया और इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। उन्होंने बताया कि किशोरियों से उनके घर पहुंचाने में जीआरपी के साथ रेलवे की टीम के सदस्य मोहम्मद शमी नेहा और शशि सक्सेना का भी पूर्ण सहयोग मिला।
ब्रह्मोत्सव: भगवान रँगनाथ स्वर्ण निर्मित सूर्यप्रभा की सवारी पर हुए विराजित
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Monday, 29 March 2021