Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 31 मार्च 2021, बुधवार

आज का पञ्चांग: 31 मार्च 2021, बुधवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को चैत्र बदी तृतीया 14:28 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु, कल्पादि 3 , भालचंद्र संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , ब्रह्मावर्त (बिठूर) में सिद्ध गणेश मंदिर में अभिषेक , सूर्य रेवती नक्षत्र में 13:15 पर , बुध मीन राशि में 24:42 पर , विघ्नकारक भद्रा 14:07 तक , गुरु श्रीअंगद देव जयन्ती (तारीखानुसार) , श्रीमती आनन्दी गोपाल जोशी जयन्ती , श्रीमती शीला दीक्षित जयन्ती , वित्तीय लेखा वर्ष पूर्ण।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- तृतीया-14:08 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- स्वाति-09:46 तक
  • पश्चात- विशाखा
  • करण- विष्टि-14:08 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- हर्शण-09:58 तक
  • पश्चात- वज्र
  • सूर्योदय- 06:13
  • सूर्यास्त- 18:38
  • चन्द्रोदय- 21:40
  • चन्द्रराशि- तुला-25:56 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:25 से 13:58
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को चैत्र बदी चतुर्थी 11:02 तक पश्चात् पंचमी शुरु , अप्रैल सन् 2021 प्रारम्भ , मूल संज्ञक नक्षत्र 29:20 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 07:22 से 29:19 तक , श्री भगवान नारायण जयन्ती , वित्तीय वर्ष प्रारम्भ , बैक वार्षिक लेखा बंदी (अवकाश) , पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी जन्म दिवस , श्री अजित लक्ष्मण वाडेकर जन्म दिवस , श्री प्राण कृष्ण पारिजा जयन्ती , ईस्टर / मोंडी ( पूर्व का बृहस्पतिवार , ईशाई ) , उडिसा (उत्कल) स्थापना दिवस , भारतीय रिजर्व बैंक स्थापना दिवस , अप्रैल फूल (मूर्ख) दिवस (पाश्चात्य) व ‘अंधापन रोकथाम सप्ताह’।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments