मथुरा। सिन्धी जनरल पंचायत का होली मिलन समारोह बहादुर पुरा स्थित स्वामी लीलाशाह धर्मशाला में गुदगुदाते हास्य व्यंग्य और प्रेरक प्रसंग के मध्य आयोजित हुआ। सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी, वहीं प्रेरक प्रसंग और हास्य प्रस्तुतियों पर लगातार तालियां बजती रही।
मंगलवार को होली मिलन समारोह में किसी ने चुटकुले सुनाए, तो किसी ने गुदगुदाते हास्य व्यंग्य कहे और किसी ने गीत भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कोरोना के नियमों के तहत सभी मास्क लगाए रहे। अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने कहा कि होली आपसी मेलजोल बढ़ाने वाला त्योहार है। उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री ने परिवार की सुख शांति के लिए सभी का सम्मान करने की सीख दी। उपाध्यक्ष तुलसी दास गंगवानी ने संचालन करते हुए प्रेरक बातें कही और किशोर इसरानी ने झूठ और सच का विश्लेषण कर सच्ची बात बताई।
समारोह में नारायण दास लखवानी, रामचंद्र खत्री, तुलसीदास गंगवानी, बसंतलाल मंगलानी, जितेंद्र लालवानी, प्रदीप उकरानी, गुरमुख दास गंगवानी, किशन चंद भाटिया, झामन दास नथानी, गोपाल भाटिया, चंदन लाल आडवाणी, कन्हैयालाल भाईजी, आत्माराम खत्री, रमेश नाथानी, महेश घावरी, सुरेश मनसुखानी, गिरधारी लाल नाथानी सहित तमाम सदस्य मौजूद थे।