गोवर्धन। हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने गोवर्धन क्षेत्र की मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकरों को हटाने की जिला प्रशासन से मांग की है। उन्होंने क्षेत्रीय एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय श्याम को दिया है।
हिन्दूवादी कार्यकर्ता धीरज कौशिक ने बताया कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से तेज आवाज में अजान करना से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो रहा है। जबकि बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर हैं। उन्होंने कहा कि अजान के वक्त बुजुर्गों व स्थानीय लोगों को भी सुनने में परेशानी हो रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए उपजिलाधिकारी राहुल यादव के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय श्याम को सौंपा गया है।

वहींं इस समस्या से थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को भी अवगत करा दिया गया है। नायब तहसीलदार विजय श्याम ने बताया कि हिन्दूवारी कार्र्यकर्ताओं ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने के लिए ज्ञापन दिया है। इस संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में सौरभ लम्बरदार, विकास,धीरज कौशिक, मनमोहन अग्रवाल, दीपक मिश्रा, पवन मिश्रा, वंशी ठाकुर आदि उपस्थित थे।