मथुरा। विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल का भुगतान करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस स्क्रीम लाई गई है। जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च से बढाकर अब 14 अप्रेल कर दी गई है। उपभोक्ता अब ओटीएस योजना का लाभ उठाकर बकाया विद्युत बिल जमा कर सकते हैं।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के उपभोक्ता अब 14 अप्रैल तक ओटीएस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र उपभोक्ता ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना पूर्व में 31 मार्च तक लागू की गई थी लेकिन ज्यादातर लोग इसका लाभ नहीं ले पाए थे।
ऐसे में सरकार ने एक बार पुणे जनता को चावल देने के उद्देश्य से ओटीएस योजना 14 अप्रैल तक लागू की है। इसके अंतर्गत सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले करके अपने विद्युत बिल को जमा कर सकते हैं। इसके अंतर्गत सभी को शत प्रतिशत ब्याज मुक्त राशि जमा करनी होगी। जिससे कि उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ होगा।