मथुरा। जनपद में पिछले एक दिन में आज 68 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसमें वृंदावन में 36 एवं मथुरा के मोतीकुंज, सक्रेट हार्ड स्कूल में 5- 5 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसी के साथ ही मथुरा जनपद में कुल 68 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 7242 तक पहुंच गई है। जबकि 116 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।
मथुरा में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉॅ. भूदेव सिंह ने बताया कि मथुरा जनपद में प्रतिदिन 2000 से अधिक लोगों की कोेरोना जांच की जा रही हैं। मथुरा के प्रत्येक ब्लॉक पर एक टीम कोरोना जांच के लिए सक्रीय हैं। इस तरह 14 टीमों के अलावा रेलवे जंक् शन सहित पांच मोबाइल टीमें मथुरा शहर में सक्रीय हैं।
उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद में फिर से कोरोना के बड़ी संख्या मेंं मिलने लगे हैं। लोगों को कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा। फेसमास्क और सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज करने काा विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
मथुरा में मिले कोरोना पॉजिटिव –
सक्रेट हार्ड स्कूल, मोतीकुंज में 5 संक्रमित मिले, मोतीकुंज, छाता, शांतिनगर, कृष्णा नगर में 2-2 मिले, औरंगाबाद, पालीखेड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर,जनकपुरी,रिफाइनरी नगर,बंगाली घाट, गोपालबाग, गायत्री तपोभूमि, श्रीजी गार्डन फस्र्ट, बरसाना, नन्दगांव, बरसाना, केडी मेडिकल की जांच लैब में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले, मथुरा में भी 3 कोरोना पॉजिटिव निकले, होडल, आगरा, गाजियाबाद के 1-1 व्यक्ति मथ्ुारा में पॉजिटिव निकले।
वृंदावन में मिले कोरोना पॉजिटिव –
वृन्दावन के देहात – 2, पुराना बजाजा- 1, चैतन्य विहार -3, किशोरपुरा, छटीकरा- 1, गौरा नगर- 1 प्रताप बाजार- 1, अटल्ला चुंगी- 1, ओमैक्स सिटी- 2, वृंदा अर्पाटमेंट, महिला आश्रय सदन- 11, केशवधाम- 1, सुनरख रोड-3, किशोरपुरा – 1, हरिदास नगर- 1, आनंद वाटिका- 1, बाँकेबिहारी कालोनी -1