Friday, January 17, 2025
Homeजुर्मअयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत की हत्या, गौशाला में पड़ा मिला शव

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत की हत्या, गौशाला में पड़ा मिला शव


अयोध्या।
हनुमानगढ़ी के नागा साधु महंत की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उनका शव चरणपादुका मंदिर की गाौशाला मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है


सुप्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के नागा साधु महंत कन्हैया दास की रात में सोते समय ईंट से सिर कूचलकर हत्या कर दी गई। सुबह उनका शव चरणपादुका मंदिर की गौशाला में पाया गया है। वह बसंतिया पट्टी से जुड़े गुलचमन बाग के महंत थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस आश्रम के अन्य साधुओं और सेवकों से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं नागा साधु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच गए हैं। साधुओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि जिले की कोतवाली रायगंज क्षेत्र स्थित चरण पादुका मंदिर की गौशाला में महंत सोए हुए थे तभी उन पर हमला हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

मृत महंत के गुरुभाई रामानुजदास चेला रामबरन दास ने आरोप लगाया है कि कन्हैया दास हनुमानगढ़ी मंदिर के पास स्थित गुलशन बाग में भोजन के उपरांत चरण पादुका मंदिर में स्थित गौशाला में सो रहे थे जहां उनकी हत्या कर दी गई। उनका जमीन व मकान को लेकर गोलू दास उर्फ शशिकांत दास से मुकदमा चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।

एसपी सिटी विजय पाल सिंह के मुताबिक, आरोप के आधार पर गोलू दास को हिरासत में ले लिया गया है फिलहाल अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

महिला आश्रय सदन में फूटा कोरोना बम, जनपद में फिर मिले 68 कोरोना पॉजिटिव

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 4 April 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments