Sunday, January 26, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आवारा जानवर से टकराकर टेंपो पलटा, चालक घायल

आवारा जानवर से टकराकर टेंपो पलटा, चालक घायल

मथुरा। रविवार को नए बस स्टैंड के सामने माल गोदाम रोड पर आवारा जानवर से तेजी गति से आ रहे टेंपो टकराकर पलट गया। जिससे टेंपो चालक की गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।


घायल टेंपो चालक के रिश्तेदार ने बताया कि टेंपो चालक असलम पुत्र हमीद मूल रूप से मिडाकौर जनपद आगरा का रहने वाला है। वह काफी समय से नए बस स्टैंड के सामने माल गोदाम स्थित गोपाल नगर में अपने परिवार के साथ रहकर टेंपो चलाकर पेट पालन करता है।

रोजाना की भांति रविवार को टेंपो लेकर जैसे घर से निकला था कि अचानक आवारा जानवर रोड पर आ गए जिससे टेंपो टकरा गया। टकराकर पलट गया जिसमें टेंपो चालक असलम गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त टेंपो में कोई सवारी मौजूद नहीं थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments