Saturday, January 18, 2025
Homeजुर्ममोटरसाइकिल और बुलेट की आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत में चार घायल, एक...

मोटरसाइकिल और बुलेट की आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत में चार घायल, एक गंभीर

बरसाना। नंदगांव-बरसाना रोड पर मोटरसाइकिल और बुलेट के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गम्भीर है। मौके पर पर पहुंची घायलों के निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। डॉक्टरों ने उन्हें मथुरा जिला अस्नपताल के लिए रैफर कर दिया है।


सोमवार शाम करीब 6 बजे कृष्णा कालेज के समीप बरसाना की ओर से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल और कोसीकलां की ओर से आती बुलेट की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुन आसपास में खेत में कार्य रहे किसान घटना स्थल की ओर दौड़े। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंचे चौकी प्रभारी चमन शर्मा और दरोगा जितेंद्र सिंह ने घायलों को सीएचसी बरसाना पहुंचाया।


घटना के करीब 2 घण्टे बाद तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी। मोटरसाइकिल पर प्रदीप तथा संजू निवासी भड़ौखर तथा बुलेट पर इंदल निवासी बठैन कोसीकलां तथा मनोज निवासी औरैया के बताए जा रहे हैं।
चौकी इंचार्ज चमन शर्मा ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बरसाना सीएचसी प्रभारी डॉ जितेश तिवारी ने बताया कि घायलों में एक कि हालत ज्यादा गम्भीर है। चारों घायलों को मथुरा रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments