फरह। पुलिस ने गोहत्या करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से ईको गाड़ी और 450 किलो गोमांस और गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए हंै। जबकि अन्य इसके साथ साथियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
मंगलवार को मथुरा रिफाइनरी के समीप पुलिस ने गोकशी करने वाले सुभान पुत्र नून मोहम्मद निवासी फरह थाना क्षेत्र के मोहल्ला कढेरपुरा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने आगरा नंबर की इको गाड़ी जिसमें 450 किलो गोमांस एवं गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। जबकि इसके अन्य साथी पुलिस को देख भाग गए।
गिरफ्तार सुभान पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस को पूछताछ के दौरान गोकशी करने वाले अपने साथियों के नाम बताए हंैं। इनमें नकीम पुत्र मंजूर, मुजर्रिम पुत्र मंजूर निवासीगण कैलाश नगर कढेरपुर, अफजाल, मोनू पुत्र नामालूम निवासी कट्टीखाना मनोहरपुरा, हारुन पुत्र कलुआ, चुन्ना पुत्र लियाकत, अनवार पुत्र रहमतुल्ला निवासी कस्बा फरह हैं। जिनकी तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है।
फरह थाना प्रभारी रमेश प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक अभियान के तहत गोकशी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया है। इसमें एक गोकशी करने वाला सुभान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।