मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मियों के बीच मथुरा ब्लॉक पर अब पंचायत चुनावों के पर्चा (नामांकन पत्र) की बिक्री होने लगी है। अब तक 200 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। ओबीसी, एससी और सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग मूल्य निर्धारित किए गए हैं।
पंचायत चुनावों को लेकर जहां राजनीतिक दल सक्रीय हो गए हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस भी तैयारियों चुनाव की तैयारियों में जुटी है। इसके लिए निर्धारित मूल्य पर उम्मीदवारों द्वारा पर्चे खरीदे जा रहे हैं। ब्लॉक परिसर में तीन खिड़कियां बनाई गई हैं, जिनके माध्यम से चुनाव मैदान में हाथ आजमाने वाले प्रत्याशी अपने-अपने पर्चे खरीद सकते हैं।
सदर ब्लाक के वीडीओ श्वेतांग पांडे ने बताया कि नामांकन पत्रों का वितरण शुल्क लेने के बाद कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव की घनी नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे ही लोग नामाकंन पत्र खरीदने के लिए आने लगे हैं। ब्लॉक पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं।