Tuesday, November 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना वायरस से मथुरा में एक और मौत, फिर निकले 113 कोरोना...

कोरोना वायरस से मथुरा में एक और मौत, फिर निकले 113 कोरोना पॉजिटिव

मथुरा। जनपद में एक बार फिर 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इनमें से जहां वृंदावन में 17 कोरोना केस मिले हैं वहीं मथुरा के एक ही गायत्री तपोभूमि क्षेत्र में 16 कोरोना के केस पाए गए हैं। होली गेट निवासी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मथुरा में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 7601 पहंच गई हैं जबकि 117 लोेगों की मौत हो गई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की सख्या 541 हो गई है।


कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है। होली गेट क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय कोरोना मरीज को उपचार के लिए 7 अपे्रल को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही मथुरा में कोरोना से 117 लोगों की मौत हो गईं हैं।

ललिता आश्रम, रमणरेती क्षेत्र स्थित भगवती निवास, ठाकुर गली, श्रीनिकुंज, चामुण्डा कॉलोनी, राधिका विहार, गोपीनाथ बाजार, कैमारवन दावानल कुण्ड, चैतन्य विहार, गोविन्द घेरा, संत कालोनी साक्षी महाराज की गली, रघुवीर धाम- चैतन्य विहार,श्याम आश्रम- संत कालोनी, सुदामा कुटी, रामलक्ष्मण कुटी, गौरानगर, रमणरेती क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

जबकि मथुरा के कृष्णानगर सब्जी मंडी, नसीटी मथुरा ब्लॉक, भदावल-छाता, बिजली विभाग-छाता, सिविल लाइन, गली दुर्गा चन्द्रा, प्रेम नगर, गोवर्धन, इंडेन गैस एजेंसी-डैंपियर नगर, चन्द्र लोक कालोनी-अरहेरा, टाउनशिप-3, अमीरपुर, केडीमेडिकल जांच लैब से, दामोदरपुरा, एमआर नगर, पुलिस हॉस्पीटल, पैगांव, यूपीएचसी कोसीकलां, मूसापुर, चिकसौली, गायत्री तपाभूमि, पुष्पाधाम कालोनी- औरंगाबाद, मिथलेश नगर-औरंगाबाद, कृष्णा ऑर्चिड, नगला रुक्खा,, हसनपुर, भगवान नगर, राधे वैली, लक्ष्मी नगर, महाविद्या कालोनी, राधिका विहार, कृष्णा ऑर्चिड, कृष्णापुरी, सिविल लाइन, कृष्णा नगर, रन्हेरा, दतिया खामिनी, हनुमान नगर, माधव कुंज- गायत्री तपोभूमि, गोविंद नगर, ललितपुर, केडी मेडिकल कॉलेज की टेस्ट लैब से, श्रीजी गार्डन-2, आनन्दपुरी गली- कृष्णा नगर, प्रोफेसर कालोनी-बीएसए रोड, पीलीभीत- भूतेश्वर रोड, राधापुरम एस्टेट, कदम विहार, राधानगर-कृष्णानगर, ओमनगर-चामुण्डा कालोनी, सदर बाजार, नटवर नगर, जिला कारागार के समीप कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments