Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़पहले से ज्यादा खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर, डरावने हैं ये...

पहले से ज्यादा खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर, डरावने हैं ये आंकड़े

मथुरा। पहले की तुलना में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। मथ्ुारा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों मुताबिक कोरोना महामारी इस बार तेजी से फैल रहा है और लोगों पर ज्यादा प्रभाव छोड़ रही है। मथुरा जनपद में कोरोना संक्रमण के इस बार के आंकड़े होश उउ़ा देने वाले हैं। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है।


नियो न्यूज से हुई विशेष बातचीत में मथ्ुारा के कोरोना नोडल अधिकारी डा. भूदेव ने लोगों को कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादा सावधान रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मथुरा ही नहीं देशभर में कोरोना की दूसरी लहर जनमानस के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। दूसरी लहर में कोरोना त्यादा तेजी से फैल रहा है। इतना ही नहीं वह मरीज ज्यादा प्रभावी हो रहा है। पिछले वर्ष कोरोना काल में मथुरा जनपद में आज के दिनों तक दो एक्टिव केस थे। जबकि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में मथुर जनपद में 464 से अधिक एक्टिव केस हैं। पिछले वर्ष इस अवधि में कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। लेकिन पिछले चार दिनों में चार लोगों की मौत कोरोन संक्रमण से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के ये डरावने आंकड़े यह प्रमाणित करते हैं कि पिछली बार की तुलना में इस बार कोरेना वायरस ज्यादा घातक साबित हो रहा है।

नोडल अधिकारी डा. भूदेव ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस ज्यादा प्रभावी और तेजी से फैलने के कारण स्वास्थ्स विभाग एक्टि मोड में है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। यही कोरोना संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है।

उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए इस बार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। यदि कोई एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है। उसके घर के 20 मीटर के दायरे को कॉटेंनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। वहां सीलिंग की जा रही है साथ ही निगरानी भी रखी जा रही है।

यदि एक ही क्षेत्र में दो या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं तो जहां कोरोना पॅॉजिटिव केस मिले हैं उसके 60 मीटर के दायरे को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के साथ ही सीलिंग की जा रही है। इसके अलावा एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके संपर्क में आए 25 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। इसके अलावा उसकी ट्रैवल स्टडी की भी जा रही है।


कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा.भूदेव ने कहा कि यदि मथुरा जनपद के हालात नहीं सुधरे और सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आते रहे तो यहां नाइट कफ्र्यू जल्द लग सकता है। इतना ही नहीं पाबंदियां और अधिक बढ सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments