Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सोने की कीमत में आई गिरावट, आने वाले समय में बढने के...

सोने की कीमत में आई गिरावट, आने वाले समय में बढने के आसार


नई दिल्ली। सोने के दाम में दो दिन की बढ़ोत्तरी के बाद गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम फिर सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। जानकारों का मानना है कि जैसे-जैसे शादियों का समय नजदीक आएगा वैेसे सोने की कीमत बढने लगेगी। शादियों के लिए सोना खरीदने क लिए यह अनुकूल हैं। सोने के अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक सोना जितनी जल्दी खरीद लें उतने ही फायदे में रहने की संभावना है।

10,000 रुपये तक गिर गया है भाव

एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1% गिरकर 46,793 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का भाव 0.4% गिरकर 67,240 पर आ गया। पिछले दो सत्रों में सोना 1,000 प्रति 10 ग्राम से अधिक चढ़ा था। अगस्त, 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गए थे। अगर देखा जाए तो सोने की कीमत रिकॉर्ड लेवल से अब तक 10000 रुपये गिर चुकी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में 182 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई थी।

अप्रैल में लगातार बढ़ रहे हैं दाम

सोने का दाम अप्रैल महीने में लगातार बढ़ रहा है। पीटीआई के मुताबिक, 1 अप्रैल को सोने का दिल्ली में हाजिर भाव 44,701 रुपये था तो 5 अप्रैल को ये 44,949 हो गया और 8 अप्रैल को ये 46160 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा। ऐसे में सोना जितनी जल्दी खरीद लें, उतने ही फायदे में रहने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments