Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़संभल जाएं, नहीं तो भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम, कुल एक्टिव...

संभल जाएं, नहीं तो भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम, कुल एक्टिव – 667

मथुरा। जनपद में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है वहीं जिला प्रशासन लगातार बैठकों पर बैठक कर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जता रहा है। पिछले चार दिनों से 100 के पार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। शनिवार को 127 कोरोना केस मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 667 पहुंच गई है।


कोरोना की दूसरी लहर गत वर्ष की तुलना में ज्यादा खतरानाक जान पड़् रही है। ऐसे में सावधानी ही कोरोना वायरस से बचाव का है। यदि अभी भी नहीं संभले तो मथ्ुारावासियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

जनपद में यहां मिले कोरोना मरीज

वृन्दावन 32, मथुरा ब्लॉक 22, एमवीडीए मथुरा 7, गोकुल 6, राया 5, श्रीराधापुरम एस्टेट 5, छाता 4, डैंपियर नगर 4, आनंदपुरी 4, किलोनी 3, राधापुरम एस्टेट 2, मंडी कॉलोनी 2, पुष्पांजलि द्वारिका 2 और सीएमओ ऑफिस में 2, बल्देव 2, गजा पाइसा, औरंगाबाद, कैलाश नगर, कृष्णा नगर, मानस नगर, चन्द्रपुरी, डायविल नगर, जयसिंहपुरा, गीता एंक्लेव, शिवासा एस्टेट, राधासिटी, गोवर्धन, धौलीप्याऊ, राधा इंक्लेव, अड़ुआ, जहांगीरपुर, माधव वाटिका अपार्टमेंट, सुहागपुर, रायपुर और पारसौली, मंडी रामदास, मोतीकुंज क्षेत्र में 1-1 पॉजिटिव मिला, पश्चिम बंगाल, लखीमपुर खीरी और आगरा का 1-1 मरीज मिला।

डीएम के सख्त निर्देश के बाद जागा नगर निगम

कोरोना वायरस द्वारा तेजी से पांव पसारने को लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश नगर निगम को दो बड़ी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं। इनमें कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन करने, फॉगिंग मशीन चलाने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव केस वाले क्षेत्र को सील करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के सख्त निर्देश के बाद जागा नगर निगम अब मथुरा के प्रमुख बाजार और कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में सेनेटोइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments