आगरा। यूपी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि शराब और कबाब के साथ घर के बुजुर्ग और महिलाओं को रिझाने के लिए मिठाई का भी सहारा ले रहे हैं। आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र में बूंदी के लड्डुओं के पैकेट बरामद किए हैं। इससे पूर्व पुलिस रसगुल्ले और पेठे के पैकेटों के साथ कई जगह शराब भी बरामद कर चुकी है।
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब, कबाब और मिठाइयों की दावतों का दौर चल रहा है। महिलाओं को साड़ियां भी बांटी जा रही हैं। रोजाना पुलिस अवैध शराब और अन्य सामान बरामद कर रही है। मलपुरा क्षेत्र में इसी सप्ताह दो कुंतल रसगुल्ले और फिर खेरागढ़ में साड़ियां और फतेहाबाद क्षेत्र में पेठा बांटते लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद अब थाना शमशाबाद पुलिस ने प्रधान पद प्रत्याशी के पति और समर्थकों को गांव में घर-घर बूंदी के लड्डू बांटते पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 387 डिब्बे बूंदी के लड्डू बरामद हुए हैं। एसएसपी मुनिराज के अनुसार लगातार पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बीती रात थाना शमशाबाद पुलिस ने सिराज, रियाज़, भगवान सिंह और दिनेश को गांव में बूंदी के लड्डू बांटते पकड़ा है। इन पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके से 387 पैकेट लड्डू बरामद हुए हैं।