लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के चलते एक बार फिर प्रदेश के सभी कक्षा एक से 12वीं तक के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 30 अप्रेल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से यह आदेश ट्वीटर के माध्यम से जारी हुआ है। प्रदेशभर में स्कूल और कॉलेजों के साथ-साथ कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे।
प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
कोचिंग सेंटर भी बंद रहें।
इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती है। इसके अलावा अवकाश होने की स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर शिक्षक एवं स्कूल का अन्य स्टाफ स्कूल आ सकता है। इससे पहले भी सीएम ने कोरोना के तेजी से बढते केसों को देखते हुए पहले भी स्कूलों और कॉलेजों का अवकाश घोषित किया था।