मथुरा। जिले में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। हर दिन कोरोना वायरस के संक्रमण का नया रिकॉर्ड बन रहा है। एक दिन में वृंदावन में 50 सहित जिले में 172 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में 7874 एक्टिव केस हो गए हैं।
बांकेबिहारी मंदिर सहित कई मंदिरों में उड़ रही कोरोना के नियमों की धज्जियां
वृंदावन में पहली बार कोरोना के 50 केस सामने आए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वृंदावन में बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आने के पीछे लोगों का बेपरवाह होने के साथ ही देशभर से दर्शन और घूमने के लिए आ रहे श्रद्धालु हैं। बांकेबिहारी मंदिर सहित नगर के अधिकांश मंदिरों में पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बावजूद कोरोना की गाइड लाइन की अनदेखी की जा रही है। मंदिरों में सोशल मीडिया की धज्जियां उड़ रही हेंं। वहीं लोग दर्शन करने के लिए मुंह पर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। नगर में आ रहे लोगों का यह भी जानना मुश्किल हो रहा है कि लोग किस राज्यों से आ रहे हैं। आंशका जताई जा रही है कि देश के कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों से भी लोग आ रहे हैं।
काबिलेगौर बात यह है कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में भले ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हो। लेकिन इंतजामात न काफी है। बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैसिंग नहीं की जा रही है। न ही उनका पर्याप्त कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। नतीजतन वृंदावन में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।
प्रशासन की आधीअधूरी तैयारी में सख्ती लोगों के बनी मुसीबत
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर उसके घर को सील किया जा रहा है। उसके घर के 20 मीटर के एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र ( कंटेनमेंट जोन) घोषित किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद सील हुए घर में रह रहे सदस्यों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। न ही उस क्षेत्र में राशन, पानी, दवाई देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह के इंतजामात किए गए हैं। इस कारण लोग परेशानी से जूझ रहे हंै।
यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
कृष्णा गली टॉवर, दलपत खिड़की कुत्ता पैसा, कृष्णा नगर, शांतिकुंज, कमल विहार मसानी, कदंब विहार रांची बांगर, टाउनशिप, गुरुनानक नगर, हरिनगर, राधा वैली, लक्ष्मीनगर, डेंपियर नगर, शक्तिनगर महोली रोड, होलीगेट, चन्द्रपुरी, पुष्पांजलि उपवन, घीया मंडी, लाल दरवाजा, गली सेठ माथुर, दुगीराम क्षेत्र, भगवान नगर, आशापुरी महोली रोड, रामजी द्वार होलीगेट, जैन चौरासी, शाहपुरा जाटान गोवर्धन, राधापुरम कालोनी गनेशरा, अंतापाड़ा, भूतेश्वर, हरिनगर गली नं. 3, बलरई, चंदनवन फेज-2, छत्ता बाजार, सीआईएसएफ लाइन, राधानिवास कोतवाली रोड, एमआर नगर, आरके एंक्लेव कबीर नगर, राधापुरम, एमबीडीए ऑफिस मच्छी फाटक, राधापुरम, मानिक चौक, गजा पाइसा, औरंगाबाद, विकास नगर, बंगाली घाट, गौतम नगर मोहल्ला सदर, सुभाष नगर, गऊ घाट, राजसिटी पुष्पांजलि, एमवीडीए आफिस सदर बाजार, चन्द्रपुरी धौलीप्याऊ, महाविद्या कालोनी, लोहवन, कोतवाली रोड, जन्मभूमि, ब्रज चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड, नारायणपुरी, सिविल लाइन, ब्रज गंगा अपार्टमेंट, टैकमेन सिटी, डीग गेट, एसआईआई इंडस्ट्रियल एस्टेट ब्रांच, राधिकाा विहार, चंदपुरी, सिविल लाइन, अकबरपुर, एमएच, गुरुनानक कालोनी, बल्देव, अरुआ, राया, माधव वन वाटिका, आनन्द वाटिका, सुहागपुर नौहझील में कोरोना मरीज मिले।
वृंदावन के क्षेत्रों में मिले केस
मनीपाड़ा, राधानिवास, गोपीनाथ बाजार, आदर्श नगर, श्रीकृष्ण शरणम, बुर्जा, हरिहर आश्रम, गौरानगर, रमणरेती, गोधुलिपुरम फेज-2, चैतन्य विहार, वायाबाबा आश्रम, प्रिया एंक्लेव सुनरख, कान्हा माखन स्कूल वृंदावन, विहार घाट, राधारमण निवास, कृष्णा सदन, राधेराम निवास, जहांगीरपुर क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिले।