Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़एक दिन में 56 शवों का अंतिम संस्कार, कम पड़ीं लकड़ियां, श्मशान...

एक दिन में 56 शवों का अंतिम संस्कार, कम पड़ीं लकड़ियां, श्मशान घाट-कब्रिस्तानों में कतार

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना से होने वाली मौतों के चलते राजधानी भोपाल में अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई। लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है। यहां शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियों की कमी की भी बात सामने आ रही है। राजधानी में शनिवार को 56 कोरोना संक्रमित शव विश्राम घाट और कब्रिस्तान पहुंचे। कोरोना से मरने के बाद विश्राम घाट और कब्रिस्तान पहुंचे शवों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

कोरोना ने बढा दी अंतिम संस्कार के लिए आए शवों की संख्या

ऐसे डरा देने वाले हालात पहली बार देखने को मिले हैं। रात आठ बजे विश्राम घाट प्रबंधकों को नगर निगम और अस्पतालों से कहना पड़ा कि अब शवों को न भेजें। भदभदा विश्राम घाट में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के 34 शव पहुंचे। इसके अलावा सुभाषनगर विश्राम घाट में 16 जबकि झदा कब्रिस्तान में छह शवों को दफनाया गया। वहीं, शुक्रवार की बात करें तो रात नौ बजे तक भदभदा विश्राम घाट में अंतिम संस्कार के लिए आए 41 में से 29 शव कोरोना से मरने वाले लोगों के थे। इसी तरह सुभाष नगर में 26 दाह संस्कार किए गए, जिनमें से आठ लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई थी। इसके अलावा जहांगीराबाद स्थित कब्रिस्तान में पांच लोग सुपुर्दे खाक किए गए। इनमें से चार लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई।

दाह संस्कार के लिए स्टॉक में बची केवल 550 क्विंटल लकड़ी

शुक्रवार को 41 कोरोना संक्रमित शव विश्राम घाट और कब्रिस्तान में पहुंचे थे। एक शव को तो कुछ लोग कार में लेकर आए थे। भदभदा विश्राम घाट में पिछले दो दिनों में 97 शवों का दाह संस्कार होने से यहां लकड़ियां कम पड़ गई थीं। ऐसे में विश्राम घाट प्रबंधन ने एक प्राइवेट वेंडर से 250 क्विंटल लकड़ी खरीदी। इतनी ही लकड़ियां वन विभाग ने भी पहुंचाईं। फिलहाल दाह संस्कार के लिए विश्राम घाट प्रबंधन के पास 550 क्विंटल लकड़ियों का स्टॉक है, जिसमें से शनिवार को 160 क्विंटल इस्तेमाल हो गईं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments