Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़शनिदेव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

शनिदेव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

कोसीकलां। कोकिलावन में शनिदेव मंदिर प्रबंधन ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख कड़े नियम लागू भले ही कर दिए, लेकिन मंदिर के बाहर भीड़ के दबाव के कारण गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। मंदिर में बैरिकेडिंग के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है।

शनिदेव मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए कोविड नियमों का पालन कराने को कड़ाई शुरू कर दी है। मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में मंदिर के अंदर भले ही गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है, लेकिन मंदिर के बाहर दुकानदार कोविड नियमों धज्जियां उड़ा रहे हैं। वह बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहे हैं।

घंटों एक ही स्थान पर खड़े होकर श्रद्धालु अपने नंबर का इंतजार करते हैं। शारीरिक दूरी बिल्कुल भी नहीं होती। मंदिर के महंत जानकीदास का कहना था कि मंदिर में प्रवेश से लेकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने तक कोविड की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। मंदिर के बाहर की व्यवस्था प्रबंधन के हाथ नहीं है। इसकी व्यवस्था प्रशासन को ही करनी होगी। उधर, श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के चलते कई बार जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई, पुलिस पंचायत चुनावों में व्यस्त होने के कारण शनिदेव के भरोसे जाम खुला, जब जाकर श्रद्धालु अपने गंतव्य को रवाना हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments