मथुरा। पिछले साल इन दिनों मथुरा में लगे लॉकडाउन के बाद कोरोना के कहर के चलते इस वर्ष आज रविवार को पहला लॉकडाउन लगा है। महामारी से डरे सहमे लोग सीएम योगी के रविवारीय लॉकडाउन में सहयोग करते दिख रहे हैं। चहल-पहल वाले होली गेट और प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सभी दुकान, मॉल, मंदिर बंद हैं। पुलिसकर्मी तिराहे-चौराहों और प्रमुख मार्गों पर गस्त दे रहे हैं। जहां तक के दवाइयों की दुकान भी बंद हैं।
मथुरा के जिला अस्पताल, न्यायालय परिसर और कलेक्ट्रेट जहां आज पंचायत चुनाव नामांकन का आखिरी दिन हैं। वहां भी सन्नाटा है। अभी तक जिला पंचायत सदस्य का नामांकन करने के लिए मात्र 13 उम्मीदवार ही कलेक्ट्रेट पहुंचे। उम्मीदवारों के साथ इस बार समर्थकों का हुजूम और शक्ति पदर्शन का वह चुनावी माहौल भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। प्रत्याशियों के साथ दो-चार लोग ही कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। मथुरा ब्लॉक पर प्रधानी और ग्राम पंचायत सदस्यों के प्रत्याशी अपने पांच प्रस्तावकों और एक अधिवक्ता के साथ पहुंच रहे हैं। अभी तक 20 नामांकन प्रधानी के लिए और करीब 50 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए हो चुके हैं।
नियो न्यूज की टीम ने मथुरा, वृन्दावन और आसपास के क्षेत्र में लॉकडान के दौरान अधिकांश क्षेत्रों का हाल जाना। आइए जानें तस्वीरों की जरिए मथुरा में लगे लॉकडाउन के हालात-