मथुरा। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मथुरा जनपद में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। आज फिर कोरोना काल के सभी रिकॉर्ड कोरोना ने तोड़ डाले हैं। पिछले 24 घंटे में 454 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि बीते कल यानि रविवार को 360 कोरोना के मरीज सामने आए थे। रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के मरीज मिलने से स्वस्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
कहा जा रहा है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर मथुरा पर टिकी है। यदि जनपद में कोरोना की तेज रफ्तार नहीं थमी तो जिले में और अधिक सख्ती हो सकती है। नाइट कफ्र्यू का समय बढ सकता है, सभी साप्ताहिक बाजार बंद हो सकते हैं। वहीं घर से अनावश्यक निकलने पर भी पाबंदी हो सकती है। इसके अलावा दोपहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति और कार एवं चौपहिया वाहनों पर दो व्यक्ति ही सवार होने के नियम जिला प्रशासन द्वारा लागू किए जा सकते हैं।