गोवर्धन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बुधवार को गोवर्धन ब्लॉक सभागार में प्रत्याशियों के साथ-साथ अनावश्यक भीड़ पहुंच गई। जिसके कारण गोवर्धन ब्लॉक के सभागार में कोविड-19 के नियम तार-तार हो गए। हर किसी को चुनाव चिह़न लेने की जल्दी हो रही थी।

बुधवार को गोवर्धन ब्लॉक सभागार में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए जाने का दिन था। इसके चलते प्रत्याशियों के साथ-साथ अनावश्यक भीड़ भी सभागार में पहुंच गई। इस आपाधापी में वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। अपने अपने चिन्हों को लेकर एक दूसरे के बीच धक्का-मुक्की हो गई। वहां मौजूद बृज बिहारी पाठक विकासखंड गोवर्धन व प्रशासन ने लोगों को समझाया और लाइन लगवा कर चुनाव चिन्ह वितरित कराए। लोगों से जल्दबाजी ना करने की सलाह दी। साथ ही कोविड-19 का पालन कराया गया।