लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन में यूपी में 33214 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 187 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिन में 5902 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 21 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। काबिलेगौर बात यह है कि यूपी में पिछले 24 घंटों में 14198 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हंै।
