Wednesday, April 23, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में जानलेवा हो रहा कोरोना, अब तक 144 लोग गवां चुके...

मथुरा में जानलेवा हो रहा कोरोना, अब तक 144 लोग गवां चुके जान, 2720 एक्टिव केस

मथुरा। जनपद में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। अभी तक कोरोना से जनपद में 144 लोग जान गवां चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजो की संख्या 2720 पहुंच गई है। शुक्रवार को जिले में 490 केस सामने आए हैं। इनमें वृंदावन के निधिवन होटल, वात्सल्य ग्राम सहित 62 कोरोना संक्रमित मिले हैं। आश्ांका जताई जा रही है कि यदि जनपद में कोरोना की अनियंत्रित रफ्तार नहीं थमी तो जिला प्रशासन द्वारा और सख्ती की जा सकती है।

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है। क्योंकि कोरोना का संक्रमण बेहद घातक साबित हो रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित और मरने वालों का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकलें, महामारी से घबराएं नहीं। हिम्मत से काम लें और दूसरों को भी हिम्मत दें। साथ ही कोविड के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क लगाएं, बार-बार साबुन से हाथ धोएं और सेनेटाइज करें। सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments