मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग ने यूपी की योगी सरकार एवं जिला प्रशासन से कोविड स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने एवं सामंजस्य स्थापित करने का आग्रह किया है। ताकि लोग कोेरोना और उससे जुड़ी अव्यवस्थाओं को लेकर घबराएं नहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध बैड, ऑक्सीजन एवं रेमडीसीविर इंजेक्शन एवं दवाओं वर्तमान उपलब्धता की जानकारी प्रत्येक दिन में दो मिले ताकि लोगों में व्यवस्थाओ के प्रति विश्वास बना रहे।
अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की वर्चुअल मीटिंग में अजय कांत गर्ग ने कहा कि आज शहर एवं जिले में मरीज एवं उसके परिजन परेशान हैं। बैड नहीं मिल रहे हैं। टेस्टिंग प्रॉपर नहीं हो रही, रेमडिसिवीर इंजेक्शन का अभाव है, ऑक्सीजन की प्रॉपर व्यवस्था नहीं हो रही, जबकि सरकार एवं जिला प्रशासन बार-बार कह रहा है कि किसी भी चीज की कमी नहीं है। सब चीज उपलब्ध है तो फिर मरीज एवं उसके परिजन दर दर की ठोकर खाने को मजबूर क्यों है। यदि कोई माफिया इनके पीछे काम कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन पीड़ित व्यक्ति को समय पर इलाज एवं दवाई मिले। इसकी समुचित व्यवस्था सभी विभागों में आपसी सामंजस्य एवं पारदर्शिता के साथ हो सकती है।
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जिस तरह से प्रतिदिन कोविड मरीजों का स्टेटस अपडेट किया जाता है। इसी तरह प्रतिदिन दिन में दो बार किस हॉस्पिटल में कितने आईसीयू बैड हैं अथवा कितनी ऑक्सीजन उपलब्ध है, कितने रेमेडीसिविर इंजेक्शन किस अस्पताल में उपलब्ध है। ऑक्सीजन की व्यवस्था कहां पर है इसकी जानकारी जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाए एवं उसके संपर्क सूत्र नंबर भी उपलब्ध कराई जाए ताकि मरीजों को एवं उनके परिवारी जनों को भटकना न पड़े।
मीटिंग में बोलते हुए जिला अधक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज का दौर विकट संकट का दौर है। सभी को विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है। अत: सरकार एवं जिला प्रशासन की छोटी सी पारदर्शिता पहल बहुत सी समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ ही आम पब्लिक की बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सकती है।
उन्होंने प्रशासन से अतिशीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने की अपील करते हुए जिन जिन हॉस्पिटलों में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है उनके नंबर, प्रतिदिन उनके यहां बैडों की उपलब्धता, ऑक्सीजन की, रेमडीसीविर इंजेक्शन की क्या पोजीशन है इस सबकी दिन में दो बार जानकारी आम पब्लिक को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है । वर्चुअल मीटिंग में आम जनमानस से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की गई साथ सभी से कहा गया कि किसी भी बात के लिए जल्दबाजी ना करें अपने हौसले को बरकरार रखें।
इस वर्चुअल मीटिंग में जिला महामंत्री अनुराग मित्तल, अवधेश अग्रवाल गया वाले, विवेक अग्रवाल , अखिल अग्रवाल खांड़ वाले, महेश मित्तल सर्राफ, दीप्ति अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अंकिता गोयल, राधा अग्रवाल, सोनल मित्तल, अजय अग्रवाल आलू वाले , आशीष अग्रवाल पेड़ा वाले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।