पानीपत। पानीपत के मतलौडा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर चला टैंकर चोरी हो गया। पानीपत ड्रग कंट्रोलर ने बुधवार को टैंकर को सिरसा के लिए भेजा था, लेकिन टैंकर गुरुवार शाम तक भी सिरसा नहीं पहुंचा। इस मामले में ड्रग कंट्रोलर ने मतलौडा थाने में टैंकर चोरी होने के मामले में शिकायत की है। टैंकर के संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर विजय राजे जानकारी देने से बचती नजर आईं।
डिप्टी एसपी सतीश कुमार वत्स ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर विजय राजे की तरफ से एक शिकायत मिली थी जिस पर हमने मरोड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया की सिरसा के लिए ऑक्सीजन का एक टैंकर भेजा गया था जो अभी तक नही पहुंचा। डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच मे ऑक्सीजन गैस के टैंकर के कागज अलग हैं और शिकायत अलग है। गहनता से जांच की जा रही है।
ऑक्सीजन टैंकर चोरी की घटना के बाद जिला प्रशासन कि आखिर नींद टूटी और अब जिला प्रशासन द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ऑक्सीजन के टैंकर पुलिस की निगरानी में छोड़े जाएंगे, लेकिन ऑक्सीजन का टैंकर चोरी होने की घटना के बाद सिविल अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दौरान कैसे की जा सकती है। सवाल तो यह भी उठता है ऑक्सीजन का यह टैंकर चोरी हुआ है या मिलीभगत से इसको कहीं और भेजा जा रहा था।