फरह। पंचायत चुनावों में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए इन दिनों क्या नही कर रहे हैं। महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को शराब, युवाओं को रुपए और बीयर बांटी जा रही हैं। यदा कदा पुलिस को इस तरह के प्रत्याशियों की जानकारी होने पर सामान जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। इन दिनों पुलिस के मुखबिर कोई और नहीं प्रत्याशियों के विपक्षी ही बने हुए हैं।
पंचायत चुनाव के प्रचार के बीच पुलिस ने फरह थाना के मुस्तफाबाद की नंगा कालोनी में प्रत्याशी द्वारा महिलाओं को साड़ी बांटने क मामला सामने आया। पुलिस ने महिला वोटरों को साड़ी वितरित करते हुए रंगे हाथ प्रत्याशी के एक समर्थक छिद़्दी पुत्र बहोरी लाल निवासी नंगा कालोनी को गिरफ़्तार कर लिया है। इसके पास से 19 साड़ियां भी बरादम की हैं।
फरह थाना प्रभारी रमेश प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर छिद्दी पुत्र बहोरी को साड़ी बांटते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।