मथुरा। कोविड-19 महामारी के प्रभाव को रोकने के लिए एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिसकी जैयारियों जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोरों पर की जा रही है। वर्तमान में 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का महाभियान जारी है।
डाटा मैनेजर गजेंद्र आहूजा ने बताया कि अभी 60 वर्ष से अधिक है। उनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है और पहला कोविड-19 वैक्सीनेशन एनसीडी में लगाया जा रहा है। दूसरा महिला अस्पताल में लगाया जा रहा है। वहीं एक मई से 18 वर्ष से लेकर जो भी लाभार्थी हैं, उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन को यह अवगत करा दिया गया है कि 18 वर्षों से जो भी ऊपर है।
उनकी संख्या ज्यादा होगी तो किसी को दिक्कत न हो प्रशासन द्वारा उचित इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि वैक्सीनेशन लगाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा सके। सोमवार को 70 से ऊपर सीनियर सिटीजन व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।