Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedमथुरा में कोरोना का कहर जारी, 342 नए केस मिले, 391 ठीक...

मथुरा में कोरोना का कहर जारी, 342 नए केस मिले, 391 ठीक हुए, अब तक 152 मौतें

मथुरा। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 342 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से चुरमुरा में 37 एवं चंदनवन में 16 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके साथ जिले में 3238 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले एक दिन में 391 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। अब तक जिले में 192 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं।


मथुरा में मिले कोरोना संक्रमित

भीला थोक बाहगांव, शिवाला नगर, जयपुरा, कृष्णा नगर- 4, नवादा कदम्ब विहार, पूजा कालोनी कदम्बविहार, श्मशावाद- 2 रावलिया मंडी, नगला गाजू जुनसुटी,नगला सीता जुनसुटी, टाउनशिप, एमआईजी कदम्ब विहार- 2, मकदूम, करन पुर- 2, चन्द्रावन, फरह, बल्देव- 2, मथुरा- 2, ओएम नगर कृष्णानगर, रिफाइनरी कृष्णा टाउन, सहजादपुरी,रोशन गंज कूचां सुनारन गली, जैन हॉस्पीटल महोली रोड, नरसी विहार, द्वारकेश कालोनी मसानी, मोतीकुंज एक्सटेंशन, विश्व लक्ष्मीनगर, जनक पुरी, कृष्णा पुरी- 3 आयराखेड़ा, मंडी रामदास, एनजी भरऊ, कैलाश नगर, टेंटीगांव, मथुरा, कोटा छरौरा, राधा वैली, राधा विंटेज, राधा सिटी- 3 राधापुरम-3, राधिका विहार सतोहा, अग्रसेन नगर कृष्णा नगर, नटवर नगर बालाजीनगर, भागौन, राधानगर कृष्णा नगर, शंकानगर कालोनी, पैगांव, कच्ची सड़क बैरागपुरा, महोली शक्तिनगर, इन्द्रापुरम -2, रेजीमेंटल बाजार सदर कैंट, वन विभाग कालोनी स्वर्ग मार्ग, आनन्द लोक कालोनी, गोविन्द नगर- 2 सौंख खेड़ा, सौंख अड्डा, सब्जीमंडी सदर बाजार, केएमएच सीएच कैम्पस, प्रकाश नगर,गणेश पुरम, सीएमओ ऑफिस, चन्द्र गली चौकबाजार, रमन टावर चौक बाजार, हंसराज कालोनी, टाउनशिप 84 औकारे, सेंटपॉल कालोनी, पूजा कालोनी टाउनशिप, गिरिराज वाटिका टाउनशिप, अमर कालोनी- 2, नरसी विलेज- 2, वेटनरी कॉलेज, महोली रोड, कृष्णा विहार कालोनी, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हाउस सिविल लाइन, लक्ष्मी नगर केजेएस, पंजाब कालोनी, लक्ष्मीनगर – 2, कृष्णा ऑर्चिड- 4, रानी मंडी समीप शीतल रिजेंसी, कृष्णा विहार रांची बांगर, नारायणपुरी धौलीप्याऊ, कालिंदीकुंज सोसायटी अजानपुर, एमएच- 10, लाजपत नगर कालोनी, बालाजीपुरम तंतोरा रोड, तारापुर सिहोरा, नवनीत नगर सौंखरोड, राधिका विहार फेज- मंडी, होली गेट, चुरमुरा- 37, मोतीकुंज- 6, नरसीपुरम – 3, धौलीप्याऊ-2, खंदौली आगरा, आचार्य नगर-3, मानसपुरी राधिका विहार के समीप, केट्रा बाजार, दीन नगर महोली रोड- 3,जनक पुरी महोली, लाजपत कालोनी डिफेंस, मायाटीला होली गेट, एडी केंट, पुलिस ऑफिस, आनद कुंज, पुलिस लाइन- 2, चन्दनवन-16, अंतापाड़ा, सोनई, केडीएमसी-3, चन्द्रपुरी धौलीप्याऊ, कुशक गली, मीडियम रजीमेंट टेंक चौराहा- 4, पूजा एंक्लेव मथुरा, महाविद्या कालोनी, पुष्प विहार जयसिंहपुरा, टेकमैन सिटी, ब्रजनगर, विजय नगर महोली, प्रकाश भवन, अरहेरा, मिथलेश नगर महेन्द्र नगर टाउनशिप, लक्ष्मीनगर, चौबियापाड़ा, मंगाली घड़ी बरौली, महाविद्या कालोनी, बाना राया,नवादा-2, यमुना बाग रोड सदर बाजार आगरा, आदर्शन महोली रोड, साल गांव नौहझील- 3, मनीघड़ी, केटल्य नौहझील,नौहझील- 2, भेंसा रिफाइनरी, मधुवन विहार।

देहात क्षेत्र में मिले कोरोना मरीज

नगला मिश्री, भेहरावली छायरा, कोसीकलां, जतीपुर गोवर्धन, सीएचसी मांट, पवसरा राया, राया, गोवर्धन, रामपुर- 2, नगला मूला चौमुहां, आयुर्वेदिक हॉस्पीटल पलसों, भरौठ मांट, कर्मयोगी नगर, गणेशपुरम औरंगाबाद, श्रीधाम औरंगाबाद, दीपपुरम औरंगाबाद- 3, औरंगाबाद- 2, औरंगाबाद टाउनशिप, गौसना राया, छत्ता बाजार, चन्दन वन, छाता, मांट, मांट ब्लॉक, साड़िक पुर, सौंख खेड़ा राया, बाजना- 2, पाठक नगर राया, गुड़ेरा राया, नागल रोड राया- 2, जैंत, सुरीर, सीएचसी मांट, नींव गांव-5, चौरंबार, नीरा बांगर, गढसौली, थोक सुम्हेरा राया, विरहाना राया- 2, कुम्हा राया, थोक ज्ञान राया-2, नगला जंगली राया, डीग अड्डा गोवर्धन, पशु पैंँठ के पास गोवर्धन, दसविसा गोवर्धन, नगला खारी, अड़ींग- 2, जाघावला छाता, विशम्भरा छाता, संस्कृति- 2, छाता-7, राधा वैली छाता-2 , एचसी डब्ल्यू छाता-3, पिसावा छाता, रन्हेरा छाता- 3, जांव छाता, सेनवा छाता- 2, हाथरस रोड राया में कोरोना पॉजिटिव मिले।

वृंदावन में मिले कोरोना संक्रमित

वृंदावन- व्यास घेरा, राधानिवास, दुर्गापुरम पानीघाट, गौरानगर,हरेकृष्णा ऑर्चिड, गोविन्द देव मंदिर, गिरिराज अपार्टमेंट, चैतन्य विहार, वृंदावन, कैलाश नगर, महिला आश्रम भूतगली, वात्सल्य ग्राम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments